वज्रपात से युवती, करंट से किसान की गई जान
सोनभद्र। जिले में बुधवार की शाम अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों ने युवती सहित दो की जान ले ली। पहला मामला कोन थाना क्षेत्र का है। दूसरी घटना घोरावल क्षेत्र में घटित हुई। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम पानी बचाने के लिए भेज दिया। बताते हैं कि कोन थाना क्षेत्र के लोहरादामर निवासी बृजकिशोर विश्वकर्मा की अठारह वर्षीय पुत्री शान्ति कुमारी मंगलवार की शाम खेत की तरफ गई थी। उसी दौरान अचानक तेज गरज के साथ बरसात होने लगी । बारिश से बचने के लिए वाह खेत किनारे स्थित आम के पेड़ के नीचे पहुंच गई। उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, घोरावल थाना क्षेत्र के कटौंधी गांव का विनोद कुमार (25) पुत्र रमेशर अपने बाय लेकर खेत की जोताई करने गया था। शाम करीब साढ़े सात बजे जब हल जोतकर वह अपने घर वापस हो रहा था तो उसका हल (जुआट) घर के प्रवेश द्वार पर लटक रहे नंगे तार में सट गया। इसके चलते करंट की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया और अस्पताल जाते वक्त मौत हो गई।
0 Response to "वज्रपात से युवती, करंट से किसान की गई जान"
एक टिप्पणी भेजें