सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- रोज़गार मांग को लेकर लोगो ने कम्पनी पर आरोप लगा,घण्टो किया प्रदर्शन

सोनभद्र- रोज़गार मांग को लेकर लोगो ने कम्पनी पर आरोप लगा,घण्टो किया प्रदर्शन

शक्तिनगर/सोनभद्र/बीना चौकी  क्षेत्र अंतर्गत एनसीएल कृष्णशिला परियोजना प्रतिबंधित खदान क्षेत्र में स्थित नवनिर्मित सीएचपी में काम करा रहे एक निजी कंपनी में रोजगार की मांग को लेकर जमशीला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह की अगुवाई में मंगलवार सुबह सैकड़ों की संख्या में स्थानीय प्रभावित बेरोजगार लोगो ने सीएचपी पंहुच जमकर नारेबाजी करते हुए घण्टो प्रदर्शन कर सीएचपी का कार्य रोक दिया गया !

उन्होंने निजी कंपनी व परियोजना प्रबंधन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा की धूल डस्ट प्रदूषण से स्थानीय प्रभावित बेरोजगार लोगो प्रभावित हो रहे है और बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है जिससे स्थानीय प्रभावित बेरोजगार लोग अपनी रोजी रोटी के लिए दर दर भटकने को मजबूर है और खदान क्षेत्र का गंदा पानी सीधे रिहंद जलाशय में छोड़ दिया जाता है नियम कानून ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है !

जिससे बेरोजगारों में आक्रोश व्याप्त है उन्होंने चेताया अगर स्थानीय बेरोजगार युवाओं को शीघ्र रोजगार नही मिला तो धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे घंटो बाद प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया और वार्ता के लिए बीना पुलिस चौकी में शक्तिनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा व बीना चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह के उपस्थिति में एनसीएल कार्मिक विभाग,निज कंपनी प्रबंधन एंव विस्थापित/प्रभावितो की त्रिपक्षीय बैठक हुई जिसमे तमाम आरोप-प्रत्यारोप लगाया गया कंपनी प्रतिनिधि के मुताबिक क्षमता से अधिक कर्मियों को कार्य पर रख लिया है बताया 62 स्थानीय लोगो को रोजगार दी गई है।

तब जाकर किया गया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा स्थानीय 62 कर्मियों का विवरण प्रस्तुत कर जाँच किया जाएगा तब जाकर लोग शांत हुए ! 

इस दौरान मुख्य रूप से जमशीला प्रधानप्रतिनिधि कमलेश सिंह उर्फ पप्पू,पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश,उग्रसेन वर्मा,बबलू गुप्ता,रामकिसुन कुशवाहा,राजेश सिंह,उमेश सिंह,देवधार,किसन वियार,मुन्ना सोनकर, प्रदीप राय, विजय सहित जमशीला,घरसडी,चंदुआर,बरवानी,कोहरौलिया,गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला/पुरूष मौजूद रहे।

0 Response to "सोनभद्र- रोज़गार मांग को लेकर लोगो ने कम्पनी पर आरोप लगा,घण्टो किया प्रदर्शन "

एक टिप्पणी भेजें