सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
लापता जिला पंचायत सदस्य का वीडियो सामने आने से गहराया रहस्य, जांच में जुटी पुलिस

लापता जिला पंचायत सदस्य का वीडियो सामने आने से गहराया रहस्य, जांच में जुटी पुलिस

सोनभद्र। तीन दिनों से लापता भाजपा के जरहा जिला पंचायत सदस्य रामविचार गोंड़ के मामले ने मंगलवार को अचानक नाटकीय मोड़ ले लिया। वायरल हुए उनके एक वीडियो में रामविचार द्वारा खुद के मर्जी से दर्शन पूजन के लिए बाहर जाने की बात बताई गई है। उधर, पुलिस वायरल वीडियो का सच जानने और कहां से वीडियो आया? जानकारी जुटाने में लगी हुई है। शाम चार बजे के करीब वायरल हुए एक वीडियो में रामविचार एक मोबाइल की दुकान पर हाथ मिले कागज को पढ़ते हुए दिख रहे
हैं। बोल रहे हैं कि मैं दर्शन पूजन के लिए स्वयं की मर्जी से आया हूं। मुझे जबरदस्ती नहीं लाया गया है। मेरे परिवार को परेशान न किया जाए। वीडियो कहां की है? वह कहां दर्शन पूजन करने गए हैं? इसका जिक्र वीडियो में नहीं है। वीडियो कहां बनाया गया है। इसकी भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। उधर, जिला पंचायत सदस्य की तलाश में जुटी पुलिस वीडियो आने के बाद तेजी से सक्रिय हो गई है। वीडियो कहां से और किसके जरिए आया। इसकी जानकारी जुटाने का काम तेज कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ जिला पंचायत सदस्यों के घरों पर भी नजर रखने का काम शुरू कर दिया गया है। बताते चलें कि 3 दिन पूर्व जिला पंचायत सदस्य जरहा राम विचार गोंड के रहस्यमय ढंग से लापता होने से हड़कम्प मच गया था। उनके पुत्र शिवलाल की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। तहरीर में अवगत कराया गया था कि वह 25 जून 2021 को सिंगरैली बारात करने गए थे। तब से गायब हैं। सोमवार को इसको लेकर बीजपुर पुलिस की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई और मंगलवार को एक भाजपा कार्यकर्ता को थाने बुलाकर पूछताछ भी की गई। हालांकि अभी तक रामविचार पुलिस के सामने नहीं आए हैं। इसलिए पुलिस यह मान कर चल रही है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए किसी ने इस वीडियो को बनवाकर वायरल करवाया है। प्रकरण को जिला पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि दूसरा खेमा रामविचार के लापता होने या उनके वीडियो वायरल होने से अपने को अनभिज्ञ बता रहा है।

0 Response to "लापता जिला पंचायत सदस्य का वीडियो सामने आने से गहराया रहस्य, जांच में जुटी पुलिस"

एक टिप्पणी भेजें