तेंदुए की कहीं और के वीडियो को ओबरा का बता किया वायरल, पूरे दिन हलकान रहे वन विभाग के अफसर, फेक की हुई पुष्टि तब ली राहत की सांस
गजब की अफवाह..
ओबरा थर्मल के इर्द-गिर्द तेंदुए की पुष्टि नहीं
आचार्य प्रमोद चौबे
(विशेष संवाददाता)
सोनभद्र। अफवाह फैलाने वालों के पास महज पंख होते हैं। उनके पास न तो सिर होता है और न पांव। ऐसे लोग समाज के दुश्मन हैं, जो अफवाह फैलाते हैं। कल रात से वीडियो वायरल हो रहा था कि ओबरा तापीय परियोजना की बाउंड्री वाल पर तेंदुआ बैठा हुआ है। इसको लेकर लोगों में भय व्याप्त हो गया। बिजली कर्मियों में भी संशय की स्थिति पैदा हो गई। फेसबुक, वाट्स एप या यहाँ तक की यूट्यूब पर भी लोगों ने प्रसारित कर दिया। ओबरा से जुड़े हुए देश भर के लोगों के मन में ओबरा थर्मल में तेंदुए को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई। अन्यत्र की वीडियो को लेकर ओबरा थर्मल की बताए जाने पर तत्काल सक्रिय होकर थर्मल प्रबंधन ने वास्तविकता की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। बुधवार की शाम थर्मल प्रबंधन से जुड़े अधिकारी और ओबरा वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी ने दौरा करके सूक्ष्मता से छानबीन की और पुष्ट कर दिया कि तेंदुएं से सन्दर्भित वायरल वीडियो यहां की नहीं है। अन्यत्र की है। बता दें कि ओबरा थर्मल की बाउंड्री पर बैरकेटिंग है, जबकि वायरल वीडियो में बैरकेटिंग नहीं है।
0 Response to "तेंदुए की कहीं और के वीडियो को ओबरा का बता किया वायरल, पूरे दिन हलकान रहे वन विभाग के अफसर, फेक की हुई पुष्टि तब ली राहत की सांस"
एक टिप्पणी भेजें