सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- बाजार तिराहे के समीप व मस्जिद के सामने अवैध निर्माण कराने मे लगे लोग

सोनभद्र- बाजार तिराहे के समीप व मस्जिद के सामने अवैध निर्माण कराने मे लगे लोग

शत्रुध्न कुमार/सोनभद्र। शक्तिनगर। शक्तिनगर के खडिया बाजार में अतिक्रमण की समस्या दिन प्रतिदिन गहराती जा रही है बाजार में सडक चौडीकरण की आड मे अवैध अतिक्रमण करने का दौर सा चला है जहां नया मामला बाजार के तिराहे के समीप ताजा अवैध निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है यहां पुलिस बुथ के ठीक बगल मे अवैध निर्माण चल रहा है जबकि दूसरा मामला खडिया बाजार मस्जिद मार्केट मस्जिद के ठीक सामने यात्री प्रतिक्षालय हुआ करता था उसे भी ध्वस्त कर अवैध निर्माण कर दीया गया है और उसी के समीप एक और कब्जाधारी द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है। कल तक जो सैलून की दूकान कच्ची हुआ करती थी वह भी पक्के निर्माण मे बदल चुका है। 

अवैध निर्माण करने वालो मे पुलिस का जरा भी डर नहीं है तभी तो देर शाम तक अवैध निर्माण चलता है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जहां सार्वजनिक जगहों व सरकारी भूमि से अवैध कब्जे को मुक्त करने का अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करने का दावा किया जाता है वही खडिया बाजार मे यह खोखला साबित होता नजर आ रहा है जहां खडिया बाजार क्षेत्र मे सडक चौडीकरण के आड मे ज्यादा से ज्यादा जमीनों को हथियाने का अभियान चल रहा है और स्थानीय प्रशासन मौन धारण किये हुए है। सुत्रों के अनुसार अवैध अतिक्रमण मे रसूखदार लोगों का भी हाथ होने की बाजारों मे चर्चा है कल तक जिस जमीन पर कुडा कचडा फेका जाता था आज उस जमीन को हथियाने की होड लग गई है। 

जमीन सरकारी है या एनसीएल एनटीपीसी या ग्राम पंचायत की है यह स्पष्ट न होने के कारण इसे हथियाने मे लोग लगे हुए है। अवैध निर्माण के खिलाफ सरकार द्वारा चलाये अभियान का खडिया बाजार मे जरा भी असर देखने को नहीं मिल रहा तभी तो कब्जाधारी लोग बेखौफ अतिक्रमण करने मे लगे है। मामले को लेकर खडिया ग्राम प्रधान विजय गुप्ता से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया । स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर अवैध निर्माण को रोकवाना चाहिए और कब्जा करने वालो के खिलाफ नियमानुसार कार्वाई करनी चाहिए।

0 Response to "सोनभद्र- बाजार तिराहे के समीप व मस्जिद के सामने अवैध निर्माण कराने मे लगे लोग"

एक टिप्पणी भेजें