सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
 डिबुलगंज मे इंटरलाकिंग के काम में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर व्यापार मंडल लामबंद, कार्य रुकवाया

डिबुलगंज मे इंटरलाकिंग के काम में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर व्यापार मंडल लामबंद, कार्य रुकवाया

 डिबुलगंज मे इंटरलाकिंग के काम में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर व्यापार मंडल लामबंद, कार्य रुकवाया




 अनपरा । वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग स्थिति डिबुलगंज में सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग कार्य मे कार्यदायी संस्था द्वारा घटिया सामग्री व राख के इस्तेमाल से आक्रोशित व्यापार मंडल डिबुलगंज के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों व नागरिकों ने पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्य को रोकवा दिया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियो का आरोप है कि औड़ी से लेकर डीबुलगंज तक नाली व इंटरलॉकिंग का कार्य करा रही  हनुमान कम्पनी के संविदाकार द्वारा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के शह पर व्यापक पैमाने पर घटिया और निम्नगुनवत्ता का कार्य कराया जा रहा है हद तो तब हो गई जब  डिबुलगंज में सडक किनारे हो रहे इंटरलाकिंग के काम में राख डालकर इंटरलॉकिंग बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया। यह देख नागरिकों का ग़ुस्सा सातवे आसमान पर पहुच गया। लोगो ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर कार्य को रोकवा दिया। डिबुलगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार जायसवाल का कहना है कि इंटरलाकिंग के काम में पटरी पर पहले मोरम डालकर रोलर मशीन से बराबर करने के उपरांत बालू से इंटर लॉकिंग लगाया जाए। पर संविदाकार निहित स्वार्थ में बिना रोलिंग किये ही राख डालकर  घटिया किस्म के इंटरलाकिंग को बिछाया जा रहा है। जिससे यह मार्ग जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जायेगा और चलने लायक नहीं रहेगा। इस दौरान व्यापार मंडल के  विजेन्द्र कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष कौशल जयसवाल महामंत्री सलाहकार ओमप्रकाश जयसवाल भोलानाथ, अकबर डा. डी के विश्वकर्मा, धनंजय व अन्य लोग मौजूद रहे।

0 Response to " डिबुलगंज मे इंटरलाकिंग के काम में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर व्यापार मंडल लामबंद, कार्य रुकवाया"

एक टिप्पणी भेजें