भीषण गर्मी को देख श्री आशीर्वाद फाउंडेशन के सौजन्य से निशुल्क प्याऊ जल की व्यवस्था
अनपरा/सोनभद्र-अनपरा नगर में हर साल की तरह इस साल भी भीषण गर्मी को देखते हुए नगर के आशीर्वाद फाउंडेश फॉर सोशल वेलफेयर टीम के द्वारा आवश्यक जगहों के पास निशुल्क प्याऊ का इंतजाम किया।
साथ ही कीर्ति मंडेलिया समाजसेवी ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ने लगी है साथ ही राहगीरों को पानी पीने को कोई समस्या न हो इसलिए रास्ता चलते लोग पानी पीकर कुछ राहत ले सकें और उनकी दुआओं के तलब गार हैं। बताया की हमारी टीम द्वारा हर साल गर्मी में राहगीरों के लिए निःशुल्क प्याऊ पानी की व्यवस्था की जाती है। जिसे लेकर इस वर्ष भी हमारी टीम द्वारा आवश्यकता अनुसार जगहों पर निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है।
इस मौके पर टीम की कीर्ति मंडेलिया,रीता,सिंह,बृज कुमार,संतोष सिंह,रवि,अखिलेश,सुमित कुमार मौजूद रहे।
साथ ही कीर्ति मंडेलिया समाजसेवी ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ने लगी है साथ ही राहगीरों को पानी पीने को कोई समस्या न हो इसलिए रास्ता चलते लोग पानी पीकर कुछ राहत ले सकें और उनकी दुआओं के तलब गार हैं। बताया की हमारी टीम द्वारा हर साल गर्मी में राहगीरों के लिए निःशुल्क प्याऊ पानी की व्यवस्था की जाती है। जिसे लेकर इस वर्ष भी हमारी टीम द्वारा आवश्यकता अनुसार जगहों पर निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है।
इस मौके पर टीम की कीर्ति मंडेलिया,रीता,सिंह,बृज कुमार,संतोष सिंह,रवि,अखिलेश,सुमित कुमार मौजूद रहे।
0 Response to "भीषण गर्मी को देख श्री आशीर्वाद फाउंडेशन के सौजन्य से निशुल्क प्याऊ जल की व्यवस्था"
एक टिप्पणी भेजें