सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
दर्जन भर युवाओ का हुआ सिंचाई विभाग में चयन

दर्जन भर युवाओ का हुआ सिंचाई विभाग में चयन


सोनभद्र।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सम्मिलित अवर अभियंता परीक्षा 2013 का परिणाम जनवरी में घोषित हुआ था,आयोग द्वारा जारी की गई सूची में राज्य के सबसे पिछड़े जिले सोनभद्र के तकरीबन दर्जनभर युवाओं का चयन सिंचाई विभाग (यांत्रिक)में हुआ है जिसमें संदीप कुमार यादव पुत्र लाल ब्रत यादव ओबरा, विकास सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह ओबरा , विवेक कुमार सिंह पुत्र चंद्रशेखर सिंह अरुऑव, तिलौली कलां, श्रीराम पुत्र बासदेव नौडीहा दुद्धी, राम सजीवन यादव पुत्र छोटेलाल खैराही गोविंदपुर, मंटू सिंह यादव पुत्र विजय शंकर यादव रेनुसागर, बृजेश कुमार यादव पुत्र शम्भू यादव,बोदार- कोन, अखिलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र कुलदीप प्रताप सिंह खेमपुर कोन, सुबाष कुमार पुत्र शिव चंद्र रामगढ़, अजय कुमार सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह कर्मा, विक्रान्त कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद गुप्ता रॉबर्ट्सगंज, अनिता कुमारी पुत्री शिवनाथ,तेंदू रॉबर्ट्सगंज, तूलिका सिंह पुत्री घनश्याम सिंह,नई कालोनी,रॉबर्ट्सगंज है।क्षेत्रफल के लिहाज से यह जिले राज्य में दूसरे स्थान पर है परंतु शिक्षा के क्षेत्र में काफ़ी पिछड़ा है, लेकिन सोनभद्र के युवा मेहनत के दम पर जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में इस सूची के बाद एक अलग पहचान बनाई है। जिले में एक साथ दर्जन से अधिक युवाओं को जेई की नौकरी मिलने से हर तरफ खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है ।

0 Response to "दर्जन भर युवाओ का हुआ सिंचाई विभाग में चयन"

एक टिप्पणी भेजें